महिला संवाद में योजनायें व सुविधाओं को बढ़ाने की मांग

जो भी संसाधन, सुविधायें और योजनायें गांव-पंचायत में उपलब्ध नहीं है या फिर ग्रामीण उससे अछूते रहे हैं उसे लाने की कवायद शुरू कर दी गयी है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 12, 2025 6:55 PM
an image

सात प्रखंड के 14 जगहों पर जीविका की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम आयाेजित लखीसराय. जो भी संसाधन, सुविधायें और योजनायें गांव-पंचायत में उपलब्ध नहीं है या फिर ग्रामीण उससे अछूते रहे हैं उसे लाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया है. महिला संवाद कार्यक्रम पिछले 18 अप्रैल से राज्य के सभी प्रखंडों में रोस्टर बनाकर प्रारंभ किया गया है. संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं से गांव के विकास के लिए उनकी इच्छाएं एवं आकांक्षायें एकत्रित की जा रही है. इसको सरकार महिलाओं की मांग के तौर पर भी देख रही है. प्रतिदिन प्रति प्रखंड दो पालियों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित कर गांव में नये संसाधन, नयी सुविधायें एवं नयी योजनाओं के संचालन हेतु राय-सलाह ली जा रही है.जिसमें छात्राएं एवं बहु-बेटियों की भी सहभागिता बढ़ी है. जिले के सात में से पांच प्रखंडों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं एवं छात्राओं की सहभागिता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बढ़ती हुई सहभागिता यह दर्शाती है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से राज्य में महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन को बढ़ावा मिला है. गांव का पुरुष समाज भी इन महिलाओं के माध्यम से अपने गांव और समुदाय के लिए योजनायें एवं सुविधायें बढ़ाने की मांग कर रहा है. कार्यक्रम में मौजूद जीविका दीदियां भी राज्य सरकार से मिले फायदे और उपलब्धियों को गिना रही हैं. 25 दिन में 50 हजार से अधिक महिलाएं एवं छात्राएं महिला संवाद कार्यक्रम से जुड़ी हैं. महिला संवाद कार्यक्रम का सोमवार 25 वां दिन था. सोमवार को लखीसराय सदर में रंगोली ग्राम संगठन द्वारा कछियाना गांव में एवं संस्कार ग्राम संगठन द्वारा दामोदरपुर गांव में, रामगढ़ चौक में नंदन ग्राम संगठन द्वारा नोनगढ़ गांव में एवं संगम ग्राम संगठन दवारा तेतरहाट गांव में, सूर्यगढ़ा में रिद्धि-सिद्धि ग्राम संगठन द्वारा कवादपुर गांव में एवं मां शीतला ग्राम संगठन द्वारा सलेमपुर वेस्ट गांव में, हलसी में श्री सरस्वती ग्राम संगठन द्वारा साढ़माफ गांव में एवं महिमा ग्राम संगठन द्वारा महिसोना गांव में तथा चानन में साथी ग्राम संगठन द्वारा गोहरी एवं सावित्री ग्राम संगठन द्वारा खुटुकपार गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version