कोरोना काल में बंद ट्रेनों का कछियाना हॉल्ट पर ठहराव की मांग

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर किऊल-गया रेलखंड के कछियाना रेलवे हाल्ट पर सात ट्रेनों के ठहराव की मांग की है

By DHIRAJ KUMAR | May 20, 2025 11:39 PM
an image

लखीसराय. केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर किऊल-गया रेलखंड के कछियाना रेलवे हाल्ट पर सात ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. उन्होंने ग्रामीणों के संयुक्त आवेदन को पत्र के साथ संलग्न किया है. ग्रामीणों ने मांग की है कि गाड़ी संख्या 53623/53624 किऊल-गया पैसेंजर 53615/53616 जमालपुर-गया पैसेंजर 63355/63356 किऊल-गया मेमू 63615/63616 झाझा-गया मेमू 53403/53404 रामपुर हाट-गया पैसेंजर 63623/63624 किऊल-गया मेमू और 53627/53628 किऊल-गया पैसेंजर का ठहराव फिर से शुरू किया जाय. कोरोना काल से इन ट्रेनों का ठहराव कछियाना हॉल्ट पर बंद कर दिया गया था. इसके कारण आसपास के चार-पांच गांवों के सैकड़ों यात्रियों को रोजाना सफर में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि वे इन ट्रेनों से रोजाना विभिन्न स्टेशनों के लिए यात्रा करते थे. ललन सिंह ने पत्र में लिखा है कि जनहित में इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाय और पूर्व मध्य रेलवे के किऊल-गया रेलखंड के कछियाना हाल्ट पर इन ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू करने का आदेश दिया जाय. पत्र की प्रति श्री निवास एवं अन्य ग्रामीणों को भी भेजी गयी है. पत्र 30 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version