श्याम महोत्सव में झूमे श्रद्धालु, लगा सवामनी भंडारा का भोग

श्याम महोत्सव में झूमे श्रद्धालु, लगा सवामनी भंडारा का भोग

By Sugam | March 20, 2025 8:57 PM
an image

सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार स्थित सरस्वती देवी स्मृति भवन में बुधवार की रात बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा सूर्यगढ़ा द्वारा श्याम फागुन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महोत्सव में धनबाद एवं भागलपुर से आये भजन गायकों ने अपने सुरों से श्याम प्रभु की आराधना की. महोत्सव का शुभारंभ सर्वप्रथम पूजन कार्य से हुआ. यजमान के रूप में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा सूर्यगढ़ा के अध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी अपूर्व अग्रवाल पूजन कार्य में शामिल हुए. श्याम महोत्सव में देर रात तक भजनों की रसधार बहती रही. भागलपुर से आये भजन गायक राहुल सोनी एवं आशीष शर्मा तथा धनबाद से आयीं भजन गायिका मधुमिता कौर द्वारा प्रस्तुत एक से एक बढ़कर भजन गाया. उत्सव सलोने मेरे श्याम का, कन्हैया तो हमारा साथी है, छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार बाबा मरते दम तक, बाबा इतनी कृपा मैं पता रहूं तू बुलाता रहे मैं आता रहूं, हारे हारे हारे का सहारा तू, भजनों का रसपान कराया. भजनों पर निहाल हो भक्त गण नाचते झूमते रहे. सवामनी में अरुण केडिया, निर्भय अग्रवाल, सजन अग्रवाल, नीरज लुहारुका, विनोद अग्रवाल, पप्पू जलान एवं पवन जलान आदि में सहयोग किया. श्याम बाबा का श्रृंगार कार्य जयशंकर अग्रवाल द्वारा कराया गया जबकि 56 भोग में विष्णु लुहारुका एवं निखिल अग्रवाल ने सहयोग किया. कार्यक्रम में मधुपुर के फूल कलाकार रमेश प्रसाद वर्मा द्वारा श्याम बाबा का फूलों से काफी आकर्षक श्रृंगार किया गया था. कार्यक्रम के आयोजन में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा सूर्यगढ़ा के द्वारा किया गया. इसमें सम्मेलन के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल के अलावे सक्रिय सदस्य कुमार सौरभ उर्फ मोनू केडिया, गोपाल अग्रवाल, नीरज लुहारुका, निर्भय अग्रवाल एवं निखिल अग्रवाल आदि ने सक्रिय भागीदारी निभायी. पूजन का कार्य प्रणय पांडेय द्वारा संपन्न कराया गया. मौके पर अशोक केडिया, दिलीप अग्रवाल, शंभू केडिया, अंकित केडिया, सुनील केडिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सीमा केडिया सहित मारवाड़ी समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version