जल जीवन हरियाली दिवस पर जल संसाधन पर की गयी चर्चा

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 3, 2025 6:11 PM
feature

लखीसराय.

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया. जिला जनसंपर्क अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि इस दिवस का आयोजन प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को एक नोडल विभाग द्वारा किया जाता है. इस माह यह आयोजन जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया. मौके पर कार्यपालक अभियंता, गंगा पंप नहर, प्रमंडल मुंगेर सूर्यग्रहा क्षेत्र द्वारा पेयजल संकट वाले क्षेत्रों के लिए गंगा जल आपूर्ति योजना विषय पर परिचर्चा की गयी. सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार के द्वारा जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र तथा उप विकास आयुक्त सुमित कुमार को नव पौध देकर स्वागत किया गया. स्वागत उपरांत उपस्थित सभी पदाधिकारीयों को इस दिवस के परिचर्चा के विषय वस्तु से अवगत कराते हुए कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन के द्वारा सिंचाई योजना मानिकपुर, सूर्यगढ़ा नहर, मोरवे जलाशय, बन्नू बगीचा, कुंदर बराज, कजरा बराज, रामगढ़ कनाल बराज सिंचाई योजना एवं उसका कार्य, रखरखाव की जानकारी दी गयी. परिचर्चा में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा ओम प्रकाश सिंह, डायरेक्टर (एनइपी) डीआरडीए नीरज आनंद के साथ अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version