लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्रा व एसपी अजय कुमार ने सोमवार की पूर्वाह्न समाहरणालय के गांधी मैदान स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया. उनके साथ एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम प्रभाकर कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. डीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों एवं वेयर हाउस की देखरेख करने वाले लोगों से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान ईवीएम की सुरक्षा रख-रखाव तथा वेयर हाउस में की गयी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया. बता दें दो दिन पूर्व ही सात जून को यहां का प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी कार्य पूर्ण हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें