लखीसराय. जिला परिषद के सभागार के जीर्णोद्धार के बाद तैयार सभागार का गुरुवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. वहीं उद्घाटन के उपरांत सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक कर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान चलाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण करने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को लेकर जागरूक करने पर भी बल दिया. मौके पर डीएम, एडीएम, डीडीसी व जिप अध्यक्ष के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी कविताओं से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करने वाले कवि दशरथ प्रसाद को पौधा देकर सम्मानित किया. इसके अलावा अन्य लोगों को भी पर्यावरण जागरूकता को लेकर पौधा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें