हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत साढ़माफ व गेरुआ पुरसंडा पंचायत में शनिवार को पंचायत सरकार भवन एवं डेयरी फार्म निर्माण को लेकर विभिन्न चिह्नित जगहों का डीएम मिथिलेश मिश्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी नीरज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, बीडीओ अर्पित आनंद व सीओ सुश्री अंजली ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि साढ़माफ व पंचायत के चिह्नित स्थानों गेरुआ पुरसंडा, सेठना, साढ़माफ कंचनपुर का निरीक्षण किया गया. जबकि डेयरी प्रोजेक्ट निर्माण को लेकर साढ़माफ पंचायत के बाजितपुर में खाता संख्या 89 खसरा 602 कुल रकवा 14 एकड़ गैरमजरूआ मालिक परती जमीन का जायजा लिया. वहीं पंचायत भवन निर्माण को लेकर गेरुआ पुरसंडा में चिह्नित स्थान खाता संख्या 250 खसरा संख्या 1440 रकवा 40 डिसमिल जो गैर मजरूआ आम है, सेठना में खाता संख्या 263 खसरा 442 रकवा 3 एकड़ 57 जो गैरमजरूआ मालिक है का जायजा लिया. उसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व खेल मैदान का निर्माण किया गया, जिसके बचे हुए जमीन एक एकड़ को पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर दिया गया है, जो गैर मजरूआ आम है. वहीं अन्य जगहों पर अन्य प्रोजेक्ट निर्माण के लिए निरीक्षण किया गया है. ग्रामीण पंचायत सरकार भवन बनने एवं डेयरी बनाने की खोज-खबर पर काफी उत्सुक देखे गये. निरीक्षण के क्रम में गेरुआ पुरसंडा पूर्व मुखिया सुरेश वर्मा, साढ़माफ मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव, अजय सिंह, वीरेंद्र सिंह एवं अन्य सामाजिक ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें