सूर्यगढ़ा.जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने बुधवार की शाम प्रखंड स्थित पुरातात्विक स्थल खखराडीह का सायंकाल में अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने स्थल की ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्ता का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्थल किसी प्राचीन भौतिक संरचना का हिस्सा प्रतीत होता है. जिसके स्वरूप से प्राचीन काल में किसी महत्वपूर्ण निर्माण के संकेत मिल सकते हैं. जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि इस स्थल के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए पुरातत्व विभाग से संपर्क किया जायेगा. साथ ही स्थल के संरक्षण और विकास के लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के साथ आवश्यक चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस स्थल को संरक्षित कर इसके ऐतिहासिक महत्व को उजागर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. जिला प्रशासन इस पुरातात्विक स्थल को पर्यटन और शोध के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. ताकि लखीसराय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें