80 प्रतिशत फार्म हो चुका है अपलोड, शेष के जमा करने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश
कार्य में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए रखा जा रहा विशेष ध्यान
लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षात्मक बैठक की गयी. डीएम ने बैठक में जानकारी दी कि लखीसराय जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तेजी से प्रगति पर है. अब तक जिले में कुल 80 प्रतिशत फॉर्म अपलोड किये जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि शेष फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया को और तेज करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. इस कार्य में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे. डीएम ने विशेष रूप से उन लोगों के लिए सुविधा की जानकारी दी, जो जिले से बाहर रहते हैं. उन्होंने बताया कि बाहर रहने वाले व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से या व्हाट्सएप के जरिये अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. इस सुविधा का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में शामिल करना है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने मतदाता पंजीकरण को समय पर पूर्ण करें. बैठक में एसडीओ प्रभाकर कुमार ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं. डीसीएलआर सीतू शर्मा ने भी इस कार्य में सहयोग और समन्वय पर जोर दिया. उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव साझा किये और इस कार्य को और अधिक सुचारू बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है