लखीसराय. मुखिया चंदन सिंह की हत्या के बाद पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड वलीपुर गांव पहुंची, लेकिन डॉग स्कॉड कुछ पता नहीं कर सका. इसका मुख्य वजह है कि रात को हत्या होने के बाद बारिश हो जाने के कारण डॉग सूंघकर कुछ खोज पाने में सक्षम साबित नहीं हो सका. हालांकि टीम के द्वारा पूरा प्रयास किया गया कि स्क्वॉड डॉग कुछ पुलिस को सुराग दिलाने में मददगार साबित हो एक घंटे तक घटना स्थल से विद्यालय भवन तक स्क्वॉड डॉग इधर से उधर घूमते रहे. अंत में पुलिस को जब कोई सुराग नहीं मिला तो डॉग स्क्वॉड वापस लौट गया. जिसके बाद पुलिस ने अस्थायी रूप से छावनी बनाकर विद्यालय के बरामदा एवं मृतक के घर पर तैनात है.
संबंधित खबर
और खबरें