बड़हिया. प्रखंड के खुटहाडीह में शनिवार की रात ड्यूटी पर तैनात चौकीदार पर नशे में धुत युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जानकारी के अनुसार, खुटहाडीह के वार्ड दो निवासी चौकीदार राजाराम पासवान रात्रि करीब दस बजे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान सूचना मिली कि गांव के ही कुछ युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं. सूचना पाकर चौकीदार मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे युवकों को समझाने का प्रयास किया. इसी दौरान लड्डू मोची के पुत्र सुनील मोची, रामप्रवेश मोची और रामकुमार मोची सहित अन्य ने चौकीदार पर जानलेवा हमला कर दिया.आरोपित ने चौकीदार के साथ मारपीट करने लगे. स्थिति को बिगड़ते देख चौकीदार ने तत्काल थाना को सूचना दिया. सूचना मिलते ही डायल 112 और गश्ती दल मौके पर पहुंचा और तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों सुनील मोची, रामप्रवेश मोची एवं रामकुमार मोची को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य आरोपित फरार हो गये. जानकारी देते थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का श्वास परीक्षण कराया गया. जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई. जांच में सुनील मोची में 147.3 एमजी/100 एमएल तथा रामप्रवेश मोची में 139.4 एमजी/100 एमएल शराब की मात्रा पायी गयी. चिकित्सकीय जांच में भी शराब सेवन की पुष्टि हुई है. चौकीदार ने आरोप लगाया कि सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उन पर जानलेवा हमला किया गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें