निर्वाचन कार्य और अधिक प्रभावशाली ढंग से संपन्न करायें : डीएम

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त बीएलओ का विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर शनिवार से शुरू कर दिया गया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 10, 2025 7:25 PM
an image

-सभी मतदान केंद्र का सुविधा को लेकर को लेकर कराये प्रतिवेदन उपलब्ध -जिला परिषद व एसडीओ कार्यालय सभागार में बीएलओ का प्रशिक्षण शुरू, हो रही ट्रेनिंग लखीसराय. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त बीएलओ का विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर शनिवार से शुरू कर दिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय के मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारियों बीएलओ का प्रशिक्षण समाहरणालय स्थित मंत्रणा में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. प्रशिक्षण इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट द्वारा प्रशिक्षित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर एमएलटी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कार्यों, कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करना तथा एक स्वस्थ, निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना था. प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ को मतदाता सूची अद्यतन, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया सहित सभी आवश्यक जानकारी दी गयी, साथ ही निर्वाचन से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी टूल्स के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस प्रशिक्षण से सभी बीएलओ आगामी निर्वाचन कार्यों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से संपन्न करेंगे. साथ ही अपने अपने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर सात दिनों के भीतर पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप आदि के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया. सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण कर सभी अर्हता प्राप्त व्यक्तियों का वोटर आईडी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version