तीन जिलों को छूते हुए बालगुदर गांव स्थित हरूहर नदी किनारे बनेगा तटबंध

बाढ़ नियंत्रण विभाग बख्तियारपुर के द्वारा अब टेंडर निकाला जा सकता है. जिसके बाद अक्तूबर के अंतिम माह से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जा सकता है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 31, 2025 7:32 PM
an image

-तटबंध निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा किया गया जमीन अधिग्रहण

-बाढ़ नियंत्रण बख्तियारपुर द्वारा जल्द निकाला जायेगा टेंडर

लखीसराय. हरूहर नदी किनारे बालगुदर से तीन जिले होते हुए तटबंध का निर्माण किया जायेगा. लखीसराय, शेखपुरा एवं पटना जिला के बख्तियारपुर तक तटबंध का निर्माण कराया जायेगा. तटबंध का निर्माण सदर प्रखंड के बालगुदर, बभनगांवा होते बड़हिया, शेखपुरा एवं बख्तियारपुर के टाल क्षेत्र के हरूहर नदी के किनारे तटबंध का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए बड़हिया सदर प्रखंड शेखपुरा के घाटकुसुंभा एवं पटना के बख्तियारपुर अंचल के पदाधिकारी की देखदेख में अंचल अमीन की टीम द्वारा जमीन की मापी डेढ़ साल पूर्व ही कर लिया गया था. जिसमें सदर प्रखंड एवं बड़हिया प्रखंड के कई किसानों की जमीन भी शामिल किया गया.

भू-अर्जन पदाधिकारी ने किया भूमि अधिग्रहण

मापी के बाद किसानों की जमीन की कीमत तय कर उनसे भूमि अधिग्रहण किया गया. जिसके बाद किसानों को उचित मुआवजा देकर उनसे भूमि अधिग्रहण कर भू-अर्जन पदाधिकारी के द्वारा सभी फॉर्मेलिटी पूरा कर बाढ़ नियंत्रण विभाग बख्तियारपुर को सौंप दी गयी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग बख्तियारपुर के द्वारा अब टेंडर निकाला जा सकता है. जिसके बाद अक्तूबर के अंतिम माह से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जा सकता है.

बांध निर्माण से किसानों को मिलेगी राहत, नहीं डूबेंगे फसल

तटबंध निर्माण हो जाने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. बालगुदर एवं बभनगांवा के किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है. यहां के किसानों के द्वारा धान की खेती किया जाता है. हरूहर नदी के उफान से किसानों के धान के फसल डूब जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वहीं धीड़ाडाड़ ज्वास एवं एजनीघाट के किसानों के द्वारा मकई की खेती अब बच सकेगा.

बोले अधिकारी

भू-अर्जन पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार ने बताया कि भूमि अधिग्रहण कर बाढ़ नियंत्रण विभाग बख्तियारपुर को भेजा गया. उक्त विभाग के द्वारा टेंडर प्रक्रिया किये जाने के बाद वर्षा ऋतु समाप्त हो जाने के बाद कार्य शुरू कराया जा सकता है. ———————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version