लखीसराय. श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार की शाम अशोक धाम मंदिर परिसर में जिला प्रशासन की देखरेख में इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता डीएम मिथिलेश मिश्र ने किया. डीएम ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन के बाद सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने की संख्या बढ़ गयी है, जिसको लेकर चौकस रहने की जरूरत है. ट्रस्ट के सदस्यों से कहा कि बीएड कॉलेज से बालगुदर मोड़ स्थित संग्रहालय तक यात्री शेड का निर्माण कर पूरी लाइटिंग की व्यवस्था करें. इस बीच 12 से 14 जगह चिन्हित कर वहां पेयजल की व्यवस्था करें. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिवगंगा की ओर चार पानी का टैंकर, चार चलंत शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिये. दक्षिणी द्वार के ओर यात्री की सुविधा के लिए पंडाल का निर्माण कर बैरिकेडिंग करते हुए, एक-एक श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराने का निर्देश दिया गया. मंदिर प्रबंध समिति को दो जगह बड़ा एलईडी लगाने की बात कही गयी.
संबंधित खबर
और खबरें