शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी अपना सर्वश्रेष्ठ दें: डीएम

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद सहायता के लिए पदाधिकारी मिलेंगे तैयार: एसपी

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:22 PM
an image

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार ने जोनल, सेक्टर एवं प्रेसिडिंग पदाधिकारी के साथ बैठक की. इसमें पैक्स चुनाव को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि मतदाता अपना मत निर्भीक रूप से डालें, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया पूरी हो इसके लिए सभी मतदान प्रक्रिया से जुड़े एवं सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े लोग कर्मी से लेकर पदाधिकारी तक अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास करें. ससमय आवश्यक सूचना को कंट्रोल रूम या सक्षम पदाधिकारी को देने का कार्य करें जिससे आवश्यक कदम और आपको समय पर आवश्यक सहायता मिल सके. एसपी ने कहा कि पैक्स चुनाव को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कर रखी गयी है. इसके बावजूद सभी पुलिस पदाधिकारी अलर्ट रहेंगे. किसी भी तरह की आशंका होने पर कंट्रोल रूम को सूचना दें. इन्होंने कहा कि वे स्वयं क्षेत्र भ्रमण पर लगातार रहकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे. बैठक में एएसपी अभियान मोतीलाल, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

37 पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान सामग्री देकर किया रवाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version