लगातार बढ़ रहे गंगा जलस्तर से मुश्किल में किसान

लगातार बढ़ रहे गंगा जलस्तर से मुश्किल में किसान

By RAVIKANT SINGH | July 19, 2025 9:56 PM
an image

लखीसराय. जिले के पिपरिया प्रखंड के गंगा निकटवर्ती गांव में जलस्तर बढ़ने के कारण वहां के लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है. गंगा किनारे बसे लोगों के घर तक अब पानी आने लगा है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. खासकर पशुओं के चारा के लिए काफी मुश्किलें बढ़ी है. किसान पशुओं के चारा के लिए बाढ़ के पानी में घुसकर चारा लाना पड़ता है. पशुओं के चार के लिए लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी है. गंगा नदी से सटे गांव कन्हपुर, पथुआ, रहाटपुर समेत अन्य गांवों को उफनाने के बाद गंगा अपनी गोद में ले लेती है. इस संबंध में आपदा प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जिला प्रशासन द्वारा जायजा लिया गया है. पशुओं का चारा डूबा हुआ है. पशुओं का चारा उपलब्ध कराने के लिए पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के घरों तक पानी पहुंचा है, लेकिन घर में अभी तक पानी प्रवेश नहीं किया है. पानी प्रवेश होने के बाद वहां के लोगों को ऊंचे स्थान पर बसाया जायेगा. इसके बाद रसोई का संचालन भी कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version