क्रिकेट खेलने के विवाद में मारपीट, थाना में शिकायत
स्थानीय थाना क्षेत्र के गढ़ लक्ष्मीपुर गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें जमकर मारपीट हुई
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 30, 2025 7:38 PM
बड़हिया.
स्थानीय थाना क्षेत्र के गढ़ लक्ष्मीपुर गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में एक पक्ष के दो सहोदर भाई के साथ मारपीट की सूचना है. लक्ष्मीपुर गांव निवासी बबन कुमार और उनके भाई बोटू कुमार को जान से मारने की धमकी देने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित ने बड़हिया थाने में लिखित शिकायत देकर शिवम कुमार, रूपेश कुमार व छोटू कुमार सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित बबन कुमार के बताया कि उक्त लोगों ने उन्हें और उनके भाई को धमकाया और बाद में जातिगत गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी. जाते-जाते आरोपियों ने यह भी कहा कि अगली बार जान से मार देंगे. बबन कुमार ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि यह न केवल एक व्यक्तिगत हमला था, बल्कि एक सुनियोजित जातीय उत्पीड़न का हिस्सा प्रतीत होता है. उन्होंने प्रशासन से मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, उन्होंने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जतायी है. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है, पुलिस मामले की जांच कर आगे कारण कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .