रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को परसावां गांव में अवैध विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध लगातार कारवाई की जा रही है. छापेमारी अभियान कनीय अभियंता अनुराग प्रियम, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के मानव बल संजय यादव, मन्नु मिस्त्री व दिलीप कुमार छापेमारी अभियान में शामिल थे. कनीय अभियंता अनुराग प्रियम ने बताया कि परसावा गांव में गुप्त सूचना के आधार अवैध विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. परसावां गांव में संजय कुमार द्वारा औद्योगिक परिसर में थ्री फेज का टोका लगाकर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. छापेमारी में पाया गया तो उनके विरूद्ध तीन लाख 28 हजार 398 रुपये का जुर्माना लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें