ईंट उखाड़ने के विवाद में सहोदर भाइयों के बीच गोलीबारी
नक्सल थाना बन्नूबगीचा क्षेत्र के शोभनगर गांव में ईंटों को उखाड़ने को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच गोलीबारी हुई
By DHIRAJ KUMAR | July 4, 2025 9:40 PM
चानन.
नक्सल थाना बन्नूबगीचा क्षेत्र के शोभनगर गांव में ईंटों को उखाड़ने को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच गोलीबारी हुई. हालांकि घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास शोभनगर गांव निवासी विशुनदेव यादव के पुत्र भोला यादव व सुनील यादव (दोनों सहोदर भाई ) के बीच उस समय आपस में खूनी खेल की आशंका बन गयी, जब छोटा भाई सुनील यादव एक दीवार का ईंट उखाड़ रहा था. इसी को लेकर बड़ा भाई भोला यादव मना करने के लिए आया, जिससे दोनों भाई में तू-तू मैं-मैं के बाद सुनील यादव ने तीन चक्र हवाई फायरिंग की और जिससे अफरा-तफरी मच गयी. इसकी सूचना नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो सुनील यादव गायब था, जिसे पुलिस अन्यत्र जगह से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास से भोला यादव का बेटा रंजीत ने गोली का आगे वाला भाग तथा एक कट्टा पुलिस को उठा कर दिया. दोनों के बीच पहले से नाली को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन आज ईंट उखाड़ने को लेकर विवाद हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .