सूर्यगढ़ा. नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण लखीसराय जिले में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. पिपरिया प्रखंड में बाढ़ का खतरा सर्वाधिक बढ़ गया है. यहां पथुआ व कन्हरपुर गांव में चारों तरफ बाढ़ का पानी है. गांव का जिले के अन्य भाग से सड़क संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है. प्रशासन द्वारा यहां आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था की गयी है. रामचंद्रपुर व डीह पिपरिया गांव में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सोमवार को पिपरिया अंचलाधिकारी प्रवीण अनुरंजन द्वारा पथुआ कन्हरपुर के अलावे बसौना व डीह पिपरिया गांव में स्थिति की जानकारी ली गयी. अंचलाधिकारी ने बताया कि अभी किसी भी गांव में आबादी वाले इलाका में बाढ़ का पानी प्रवेश नहीं किया है. जलस्तर में इसी रफ्तार से वृद्धि होती रही तो दो-तीन दिनों में पिपरिया प्रखंड में बाढ़ का संकट गहरा जायेगा. सोमवार को प्रशासन द्वारा रामचंद्रपुर गांव में नाव उपलब्ध कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें