सूर्यगढ़ा. नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के कई इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. अलीनगर से आदुपुर गांव तक एनएच 80 किनारे तक निचले इलाके में खेतों में नदी का पानी फैल गया है. हालत यह है कि यहां कई ईट भट्ठा पानी में डूब गये हैं. जिससे कारोबार प्रभावित हो गया है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के रसुलपुर सहित आसपास के गांव में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इधर पिपरिया प्रखंड में भी जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ की खतरा काफी बढ़ गया है. सीओ प्रवीण अनुरंजन ने बताया की नदी के जलस्तर में वृद्धि की वजह से क्षेत्र में बाढ़ की संभावना काफी प्रबल हो गई है. प्रशासन द्वारा बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए तैयारी की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें