सूर्यगढ़ा में 155 योजनाओं का हुआ शिलान्यास एवं उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह एवं सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी द्वारा रिमोट का बटन दबाकर योजनाओं का संयुक्त रूप से शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया.

By ABHAY KUMAR | July 16, 2025 9:32 PM
an image

सूर्यगढ़ा विधानसभा का कोई एक भी ऐसा गांव नहीं, जहां सड़क का निर्माण न हो: ललन सिंह

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र सूर्यगढ़ा में कमला ऑयल सेंटर के समीप बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह एवं सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी द्वारा रिमोट का बटन दबाकर इन योजनाओं का संयुक्त रूप से शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया. मौके पर जनसंवाद कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. जहां केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए.

नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनायी

पौधा भेंटकर एवं चादर देकर किया स्वागत

कार्यक्रम के शुरू में जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय मंत्री एवं सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री को पौधा भेंटकर एवं चादर ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया. डीएम मिथिलेश मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह तथा डीडीसी सुमित कुमार ने सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का स्वागत किया. अन्य अतिथियों का भी स्वागत हुआ. डीएम मिथिलेश मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिवादन किया. कार्यक्रम का संचालन पटना से आये रवि सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष रामानंद मंडल, सूर्यगढ़ा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कुमोद कुमार ने अपनी बातें रखी. मौके पर एसपी अजय कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, सीडीपीओ शिवम कुमार, नप उपसभापति शिवशंकर राम, आशुतोष कुमार, सुजीत कुमार, राजकुमार महतो, अमरजीत देवगन, सतीश कुमार गोलू सहित कई लोग मौजूद रहे.

———————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version