बिहार में शराब पीकर टल्ली 4 लोग ऑटो पर कर रहे थे हुड़दंग, पुलिस की गश्ती टीम ने किया गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के लखीसराय में एक ऑटो पर सवार चार लोग दारू पीकर हंगामा करते दिखे. पुलिस की टीम ने चारो को गिरफ्तार कर लिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 15, 2025 12:21 PM
an image

बिहार के लखीसराय में शाम को शराब पीकर हुड़दंग करना चार युवकों को भारी पड़ गया. एक ऑटो में सवार होकर चारो निकले थे और हो-हल्ला कर रहे थे. उन्हें इस बात की भनक नहीं थी कि उनके ऑटो के पीछे ही पुलिस की गश्ती गाड़ी चल रही है. पुलिस ने ऑटो को रोका और चारो युवकों को नशे में धुत पाया. चारो युवकों का मेडिकल टेस्ट कराया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई और चारो को गिरफ्तार कर लिया गया.

दारू पीकर ऑटो पर हुड़दंग करते धराए

कवैया थानाध्यक्ष को गश्ती पुलिस के द्वारा सौंपे गए आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार को शाम 5 बजे जब गश्ती के लिए पुलिस की टीम निकली थी तो केआरके कॉलेज के समीप एक मुख्य मार्ग पर एक ऑटो पर सवार चार युवकों को नशे की हालत में हो-हल्ला करते पाया गया. इन युवकों के हुड़दंग के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा था. लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी. जिसके बाद पुलिस ने टेंपो को पकड़ लिया.

ALSO READ: भागलपुर में पीएम मोदी की जनसभा के लिए दर्जन भर से अधिक मंत्रियों की लगी ड्यूटी, JDU नेताओं को भी मिला टास्क

चालक समेत चार व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिसकर्मी ने आवेदन में लिखा कि टेंपो के चालक और उक्त युवकों से पूछताछ की गयी. चालक ने अपना नाम सूरज कुमार सिंह बताया जो हलसी लखीसराय का निवासी है. जबकि अन्य तीन व्यक्ति हलसी निवासी राजीव सिंह (42 वर्ष), विक्की सिंह (22 वर्ष) और बंशी कुमार (24 वर्ष) बताया. सभी लखीसराय के हलसी थानाक्षेत्र का रहने वाले हैं. चारो को लेकर पुलिस लखीसराय पहुंची और मेडिकल जांच कराया.

मेडिकल टेस्ट में शराब पीने की हुई पुष्टि

सदर अस्पताल में चारो का मेडिकल टेस्ट कराया गया तो शराब के सेवन की पुष्टि हुई. पुलिस पदाधिकारी राधेश्याम पांडेय ने आवेदन देकर चारो गिरफ्तार आरोपित पर केस दर्ज करने की मांग थानाध्यक्ष से की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version