उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब के साथ दो तस्कर व दो शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 15, 2025 6:44 PM
लखीसराय.
उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब के साथ दो तस्कर व दो शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के लखीसराय थाना क्षेत्र के कानुनीयाडीह में छापेमारी कर पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर कछुआरा वार्ड नंबर एक निवासी सह हाल मोकाम कनुनीयाडीह निवासी शनिचर मांझी के पुत्र रंजीत मांझी को 13 लीटर देशी शराब के साथ तथा किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत किऊल नदी से बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राहतपुर वार्ड नंबर नौ निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार को 5.760 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब में 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक शराब की 180 एमएल का 32 पीस बरामद की गयी है. जिले के वीरुपुर थाना क्षेत्र के कमरपुर से वीरुपुर थाना क्षेत्र के ही फादिल निवासी सगरीथ राम के पुत्र मन्नु राम व बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया वार्ड नंबर एक निवासी बबन पंडित के पुत्र संतोष कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .