अपराध पर सरकार की कड़ी नजर, होगी कार्रवाई : डॉ सिंह

बिहार सवर्ण आयोग के अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. महाचंद्र सिंह शनिवार को पटना से लखीसराय जाते हुए बड़हिया पहुंचे. बड़हिया में स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 27, 2025 10:21 PM
an image

लखीसराय/बड़हिया.

बिहार सवर्ण आयोग के अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. महाचंद्र सिंह शनिवार को पटना से लखीसराय जाते हुए बड़हिया पहुंचे. बड़हिया में स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. डॉ. सिंह पहले बड़हिया निवासी रामानुज सिंह के आवास पर कुछ देर के लिए रुके, जहां फूल-मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया गया. इस दौरान डॉ. सिंह ने लोगों से अनौपचारिक बातचीत की और सवर्ण समाज की समस्याओं, राज्य की कानून-व्यवस्था तथा सवर्ण आयोग की आगामी योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य न केवल सवर्ण व्यवसायियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है, बल्कि पारंपरिक कारीगरों को भी आर्थिक संबल देना है. रामानुज सिंह के आवास से निकलने के बाद डॉ. सिंह इंदुपुर पहुंचे, जहां एसपी सिंह के निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. इसके बाद वे ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से प्रसिद्ध अशोकधाम के लिए निकल पड़े. इस दौरान बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. महाचंद्र सिंह ने दो टूक कहा कि राज्य सरकार इस पर पूरी गंभीरता से नजर बनाये हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं एक-एक घटना पर नजर रख रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. मौके पर रामानुज सिंह, एसपी सिंह, अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह, अनिल सिंह, गोपाल कुमार, ललन सिंह, अरुण महतो, मुन्ना प्रसाद मंडल, समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. इधर, लखीसराय स्थित अशोक धाम मंदिर में डॉ सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version