दामोदरपुर गांव में आयोजित महिला संवाद में वृद्ध महिला कौशल्या देवी ने कहा
लखीसराय.
45 हजार से अधिक महिलाओं व छात्राओं ने सहभागिता दिखायी
जिले में अबतक 45 हजार से अधिक महिलाएं एवं छात्राएं महिला संवाद कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखायी हैं और सरकार पर अपना विश्वास जताते हुए अन्य योजनाओं एवं कार्यों के अनुपालन हेतु अपनी मांग रखी हैं. यूं तो एक महिला संवाद कार्यक्रम से लगभग 30 मांग, इच्छाएं एवं आकांक्षाएं दर्ज की जा रही हैं और इन सभी को उपस्थित सभी महिलाओं एवं छात्राओं का समर्थन प्राप्त होता है. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान सिर्फ और सिर्फ विकासात्मक कार्य और उनके अनुपालन पर मंथन के साथ योजनाओं से मिले लाभ पर चर्चा हो रही है. हलसी में खेती कार्य से जुडी महिलाएं खेत के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने से परेशान हैं. लिहाजा वो जिला प्रशासन से खेत के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग की हैं. वहीं सूर्यगढ़ा में महिलाओं ने कहा कि गांव में चौक-चौराहे पर चापाकल की व्यवस्था की जानी चाहिए. इसी तरह महिलाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, आवास एवं पेंशन आदि पर चर्चा कर रही हैं और इनसे वंचित महिलाओं एवं छात्राएं को समुदाय स्तर पर लाभ देने की मांग कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह रोकने हेतु सामूहिक शपथ का भी आयोजना प्रतिदिन किया जा रहा है. साथ ही नशा मुक्त समाज के निर्माण एवं घरेलू हिंसा को रोकने के लिए भी संकल्प लिया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं को महिलाओं को कन्या उत्थान योजना, महिला हेल्पलाइन, सतत जीविकोपर्जन योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना आदि को लेकर जागरूक किया जा रहा है. योजनाओं की जानकारी एवं सफलता से संबंधित फिल्मे भी दिखायी जा रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है