सरकार का संकल्प, जनसेवा और विकास : डिप्टी सीएम

सरकार का संकल्प, जनसेवा और विकास : डिप्टी सीएम

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 3, 2025 9:06 PM
an image

लखीसराय. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान कार्यालय में आयोजित ‘जनकल्याण संवाद’ कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने आम जनता से सीधे संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये. इस दौरान अपने संबोधन में श्री सिन्हा ने कहा कि वर्तमान सरकार जन-जन के कल्याण के लिए समर्पित है. उन्होंने राज्य सरकार की कई लोक-लाभकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि हर परिवार को 125 यूनिट तक बिजली निशुल्क, वृद्धा और विधवा पेंशन को बढ़ाकर 11 सौ प्रतिमाह किये जाने, पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरियों को देने का लक्ष्य, युवाओं को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष इंटर्नशिप भत्ता, महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, दीदी की रसोई में 20 में पौष्टिक भोजन, आठ हजार से अधिक पंचायतों में मैरिज हॉल निर्माण की योजना, आंगनबाड़ी सेविकाओं को 11 हजार स्मार्टफोन सहायता, पत्रकारों को 15 हजार रुपये मासिक पेंशन, शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों, रसोइयों और नाइट गार्ड्स का मानदेय दोगुना कर दिया गया है. उन्होंने इन योजनाओं को राज्य के सर्वांगीण विकास और अंतिम पंक्ति तक सरकार की पहुंच का प्रतीक बताया. कार्यक्रम के समापन पर उपमुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे घर-घर जाकर इन योजनाओं की जानकारी जनमानस तक पहुंचायें और सरकार के विकास कार्यों को मजबूती से प्रस्तुत करें. उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि आगामी चुनावों में एनडीए ऐतिहासिक विजय हासिल करेगा. इस जनकल्याण संवाद में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, महामंत्री प्रमोद महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास आनंद, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू चंद्रवंशी, विकास कुमार, घनश्याम मंडल, अभिषेक सिंह समेत सभी मंडल अध्यक्षगण उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version