अधिकतम पारा 39 डिग्री पहुंचा, गर्मी से परेशान रहे लोग
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी चार दिन और गर्मी से रहेगी परेशानी, उसके बाद मिल सकती है राहत
भीषण गर्मी के कारण बीमार हो रहे लोग
गर्मी तेज होने के साथ ही बीमारियां भी बढ़ गयी है. प्रचंड गर्मी में उल्टी-दस्त, डिहाइड्रेशन व बुखार के मरीज सर्वाधिक हैं. चिकित्सकों की मानें तो शरीर का तापमान बढ़ने से शरीर में पानी की कमी हो रही है. चिकित्सक डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि गर्मियों में खाना अक्सर प्रदूषित हो जाता है. इससे प्रभावित व्यक्ति उल्टी, दस्त, पेट दर्द का शिकार हो जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ज्यादातर मरीज इन्हीं बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है