आंगनबाड़ी केंद्र से अब गांव के वंचित बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भनपुरा पंचायत के तरहारी गांव में 15 लाख 91 हजार 647 रुपये की लागत से बनकर तैयार मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 138 का बुधवार को उद्घाटन किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 21, 2025 7:08 PM
an image

तरहारी में मॉडल आंगनबाड़ी का हाईकोर्ट जज ने किया उद्घाटन हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भनपुरा पंचायत के तरहारी गांव में 15 लाख 91 हजार 647 रुपये की लागत से बनकर तैयार मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 138 का बुधवार को उद्घाटन किया गया. केंद्र का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद, आइसीडीएस निदेशक कौशल किशोर, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, डीडीसी सुमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र में कमरे का विद्युतीकरण, शौचालय, बच्चों को खेलने के लिए खिलौना, किताब, खेल सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करायी गयी है. ताकि इस केंद्र के अंदर बच्चों के बचपन का सही तरीके से विकास हो सके. अति सुदूर क्षेत्र में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के खुलने से गांव के वंचित बच्चों को अब बेहतर शिक्षा मिलेगी. साथ ही उनका भविष्य भी उज्जवल होगा. हाईकोर्ट के जज श्री प्रसाद ने कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि बच्चे यहां खुशी-खुशी खेल के साथ पढ़ाई करेंगे. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. आंगनबाड़ी केंद्रों में प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. पटना हाई कोर्ट जज श्री प्रसाद ने कहा कि आज उनके गांव तरहरी में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस आंगनबाड़ी को खोलने में अहम भूमिका अंचलाधिकारी ने निभायी, जिनके द्वारा भूमि दिया गया. पूरे गांव के तरफ से अंचलाधिकारी एवं जिले के पूरे पदाधिकारी का आभार प्रकट किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, अंचलाधिकारी सुश्री अंजली, शिक्षक नेता विपिन बिहारी भारती एवं क्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version