एक दूसरे को रंग-अबीर लगाकर मनायी होली की खुशियां

रंगों का त्योहार होली के पहले क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह मनाया जा रहा है.

By MD. TAZIM | March 11, 2025 7:16 PM
an image

सूर्यगढ़ा. रंगों का त्योहार होली के पहले क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह मनाया जा रहा है. जिसके बीच लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर जहां खुशियों का इजहार कर रहे हैं. वहीं रंगों का त्योहार जो उमंगित करता है. इसी ढंग का जीवन उमंग के तरंग में सालों भर बिताता रहे, इसके लिए एक दूसरे को शुभ होली की मुबारकबाद देते हैं. मंगलवार को कजरा स्थित ब्रह्माकुमारी पाठशाला में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर ब्रह्मा बाबा के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके पूरे समाज व देश दुनिया में खुशी व शांति की कामना की. उक्त आशय की जानकारी देते हुए कजरा स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय पाठशाला के संचालिका संतोषी बहन ने बताया कि जितने भी हम पर्व व त्योहार मनाते हैं उनमें मुख्य बातें हैं भगवान का अवतरित होने की बात. होली भी बुराइयों का नास कर अच्छाइयों पर काबिज होने का एक रंगारंग त्योहार माना जाता है. जिसमें हम अपने जिंदगी को प्रभु के रंग में मिलाते हुए जीने की कला सीखते हैं. मौके पर ललीता बहन, सुनीता बहन, सीता माता, भाई सुधीर, विजय भाई, दशरथपुर, बरियारपुर, कजरा, श्रीघना इत्यादि गांव से दर्जनों ब्रह्माकुमारी बहन एवं भाई सम्मिलित होकर होली मिलन समारोह को नृत्य व संगीत के साथ समापन करते हुए शिव बाबा के प्रसाद भोग के रूप में ग्रहण किया.

पेंशनर समाज ने हर्षोल्लास से मनाया होली मिलन समारोह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version