मदर्स डे पर हुई हाउस बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता

माउंट लिट्रा जी स्कूल में शुक्रवार को मदर्स डे पर हाउस बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By DHIRAJ KUMAR | May 10, 2025 10:57 PM
feature

लखीसराय.

माउंट लिट्रा जी स्कूल में शुक्रवार को मदर्स डे पर हाउस बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के चारों हाउस-रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस और येलो हाउस ने भाग लेकर में अपनी सृजनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य था बच्चों को मातृत्व के महत्व, मां के त्याग और प्रेम को समझाना और उनकी भावनाओं को सृजनात्मक रूप में प्रकट करने का एक मंच देना था. चारों हाउस के छात्रों को उनके हाउस बोर्ड सजाने के लिए निर्धारित समय दिया गया. जिसमें अपने हाउस बोर्ड को ‘मां’ विषय पर सजाना था. जिनमें चारों हाउस के हाउस कैप्टन द्वारा बोर्ड के सजावट को प्रस्तुत किया गया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा सजावट की सृजनात्मकता, विषय की गहराई, प्रस्तुति की सुंदरता और बच्चों की सहभागिता को मूल्यांकित किया. चारों हाउसों की प्रस्तुति अत्यंत प्रभावशाली रही और सभी ने एक से बढ़कर एक विचार प्रस्तुत किए. निर्णायकों के कठिन निर्णय के बाद मां को प्रेरणा की किरण और आत्मबल की प्रतीक के रूप में चित्रित करने वाली येलो हाउस को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए प्रथम स्थान दिया गया. वहीं रेड हाउस को द्वितीय स्थान ब्लू हाउस को तृतीय हाउस और ग्रीन हाउस को चतुर्थ स्थान दिया गया. मौके पर विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने कहा कि आज हमने देखा कि हमारे बच्चों में कितनी भावनात्मक समझ और रचनात्मकता है. उन्होंने जिस खूबसूरती से मां के महत्व को अपने शब्दों, चित्रों और विचारों में पिरोया, वह अत्यंत सराहनीय है.विद्यालय परिवार को इस आयोजन की सफलता पर गर्व है और वह भविष्य में भी ऐसे सार्थक आयोजनों की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा. मौके पर स्कूल के शिक्षकों में आशीष गुप्ता, मनीष कुमार, शोभन घोष, बिट्टू कुमार, सूजन चटर्जी, सौरभ डे एवं शिक्षिकाओं में श्रुति राज, नेहा कुमारी, जयश्री कुमारी, दीपशिखा कुमारी ,मयंक कुमारी और शबनम प्रवीण की अहम भूमिका रही.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version