गंगा दशहरा पर बड़हिया के कॉलेज घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गंगा दशहरा पर बड़हिया के कॉलेज घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 5, 2025 6:18 PM
feature

बड़हिया. गंगा दशहरा के पावन अवसर पर मंगलवार को बड़हिया नगर स्थित कॉलेज गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु निजी वाहनों और पैदल गंगा स्नान के लिए घाट की ओर आने लगे. श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी और मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती की. इसके बाद परिवार की सुख-शांति और कल्याण की कामना की गयी. घाट पर पूजा-पाठ का सिलसिला सुबह से ही चलता रहा. श्रद्धालुओं द्वारा धूप, दीप और अगरबत्तियां जलाने से घाट का वातावरण भक्तिमय और सुगंधित हो गया. स्थानीय प्रशासन द्वारा भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किये गये थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थी. ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान और पूजन से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के गांवों और क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे. इस अवसर पर घाट पर मेले जैसा माहौल देखने को मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version