नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बम बरामद, टला बड़ा हादसा

अति नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को हनुमानथान से बकुड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग पर नक्सलियों द्वारा आईईडी बम लगाया गया था. जिसे समय रहते सुरक्षा बलों की सुझबूझ और तत्परता से बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 13, 2025 6:46 PM
feature

सुरक्षाबलों ने समय रहते किया निष्क्रियकजरा एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से सुरक्षाबलों के साथ साथ ग्रामीणों को मिली राहतकजरा के जंगली क्षेत्र हनुमानथान-बाकुंडा पथ पर लगाया गया था आईआईडी

कजरा. अति नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को हनुमानथान से बकुड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग पर नक्सलियों द्वारा आईईडी बम लगाया गया था. जिसे समय रहते सुरक्षा बलों की सुझबूझ और तत्परता से बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. बताया जा रहा है कि एसटीएफ को एक गुप्त सूचना मिली थी कि हनुमानथान से बकुड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग पर नक्सलियों द्वारा आईईडी बम लगाया गया है. सूचना मिलते ही एसटीएफ हरकत में आयी और स्थिति को गंभीरता से देखते हुए तत्काल सीआरपीएफ की बम निष्क्रिय दस्ते को मौके पर बुलाया गया.

चार फीट लंबा प्लास्टि पाइप, डिटोनेटर और इलेक्ट्रिक तार से जुड़ा था बम –

बम को देखकर सुरक्षा बलों ने स्पष्ट रूप से बताया यह एक उच्च शक्तिशाली आईईडी था, जिसे विशेष रूप से सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए तैयार किया गया था. एसटीएफ ने इसकी बनावट और फंक्शनिंग का आकलन किया. लगभग चार फीट लंबा प्लास्टिक पाइप रोड के किनारे से जमीन में गाड़ कर बड़े-बड़े बोल्डर पत्थर से ढक दिया गया था. जिसमें विस्फोटक पदार्थ और डिटोनेटर लगे थे. इसे तारों के माध्यम से कुछ मीटर की दूरी पर ऑपरेट करने की व्यवस्था की गयी थी, ताकि सुरक्षा बल का वाहन या गश्ती टीम वहां से गुजरे और विस्फोट कर दिया जाता. वहीं आईईडी बम मिलने की सूचना पर बुलाये गये सीआरपीएफ की बम डिस्पोजल टीम ने अत्यंत सावधानी से बम को निष्क्रिय किया गया. पहले बम को डिस्कनेक्ट किया गया और फिर नियंत्रित विस्फोट कर उसे पूरी तरह से निष्प्रभावी कर दिया गया.

सुरक्षा बलों ने दिखाई सतर्कता –

इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज

एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बम को निष्क्रिय करने के बाद आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि वैसे संभावना जतायी जा रही है कि नक्सलियों ने यह आईईडी वर्षों पूर्व लगाया गया था. वैसे बम की लगाने के तौर तरीके से साफ पता चलता है कि यह किसी प्रशिक्षित नक्सलियों की भूमिका हो सकती है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की सतर्कता नक्सलियों की हर साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version