नगर परिषद की बैठक में जनता से जुड़े मुद्दों पर फोकस, लाइट से लेकर पेंशन तक लिये गये कई फैसले

नयी लाइटें लगाने का फैसला किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 23, 2025 7:01 PM
feature

बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया की सामान्य बोर्ड बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद डेजी कुमारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें क्षेत्र के जनसमस्याओं को लेकर गहन मंथन हुआ. कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य व उपसभापति गौरव कुमार की मौजूदगी में पार्षदों ने कई अहम मसलों पर खुलकर अपनी बात रखी. सबसे पहले शहर के चौक-चौराहों और गलियों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा उठा. पार्षदों ने बताया कि मरम्मत का जिम्मा लिये इसीएल कंपनी महज एक मिस्त्री से काम चला रही है, जिससे लाइट दुरुस्त होने की रफ्तार बेहद धीमी है. त्योहारों के मौसम को देखते हुए परिषद ने अतिरिक्त मिस्त्री और हेल्पर बहाल कर लाइटें दुरुस्त कराने और नयी लाइटें लगाने का फैसला किया. वार्ड नंबर एक में जलजमाव की समस्या पर भी चर्चा हुई, जिस पर तत्काल जल निकासी का निर्देश दिया गया. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में मिल रही सुस्ती को लेकर भी नाराजगी दिखी. पार्षदों ने बताया कि पिछली परिषद में 900 से अधिक आवास स्वीकृत हुए थे, जबकि इस कार्यकाल में आंकड़ा 200 तक भी नहीं पहुंचा है. सशक्त समिति सदस्य अमितशंकर कुमार ने योजना से जुड़े कर्मियों के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए उनके प्रभार में बदलाव की मांग की. जनसेवा को और सुलभ बनाने के लिए नगर परिषद ने राशन-पेंशन जैसे मामलों में विशेष शिविर लगाने और कुछ वार्डों में स्थानीय सेवा केंद्र शुरू करने की भी योजना बनायी है. इससे आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं सीधे मोहल्ले में ही मिल सकेंगी. बैठक के अंत में शहर में लगे निष्क्रिय सीसीटीवी कैमरों पर भी चिंता जतायी गयी और मेंटेनेंस के लिए संबंधित एजेंसी से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में वार्ड पार्षद, नगर कर्मी जितेंद्र कुमार व स्वच्छता प्रभारी राकेश रौशन मौजूद रहे. —————————————————————————————-

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version