सभी युवा मतदाताओं को सूची में करें शामिल : डीएम

सभी युवा मतदाताओं को सूची में करें शामिल : डीएम

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 19, 2025 9:59 PM
feature

लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (एसआईआर) की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) सुपरवाइजर के साथ समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाय. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह अभियान 25 जून से 27 जुलाई 2025 तक चल रहा है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची से अपात्र नामों को हटाना, पात्र मतदाताओं को जोड़ना और सूची में आवश्यक सुधार करना है. डीएम ने विशेष रूप से 18 वर्ष आयु वर्ग के नये मतदाताओं को सूची में शामिल करने पर जोर दिया, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे. बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के संदर्भ में, डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की. इन सुविधाओं में पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, बैठने की व्यवस्था शामिल हैं. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों और बीएलओ सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें और कमियों को तत्काल दूर करें. साथ ही, विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलने का निर्देश दिया गया. बैठक में बूथों के रूट मैप और लोकेशन की समीक्षा भी की गयी. सभी मतदान केंद्रों के लिए रूट मैप तैयार करने का निर्देश दिया गया. इससे मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र तक पहुंचने में सुविधा होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण और अपलोडिंग को समय पर पूरा करें. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी शशि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्राची कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version