शिक्षा घोटाले के खिलाफ इंडिया गठबंधन जायेगा कोर्ट

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, भाकपा नेता जीतेंद्र कुमार, सीपीआईएम नेता मोती साव एवं भाकपा नेता सह अधिवक्ता रजनीश कुमार ने की प्रेसवार्ता

By DHIRAJ KUMAR | May 18, 2025 10:56 PM
feature

लखीसराय.

सत्ता संरक्षण में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों में सरकारी धन का गबन कर घोटाला किया गया है. जिसमें प्राथमिकी दर्ज के बाद भी दोषियों को बचाने में जिला प्रशासन लगा है. घोटाले के खिलाफ महागठबंधन के नेता न्यायालय भी जायेंगे और आंदोलन प्रदर्शन भी होगा. उपरोक्त बातें एक प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, भाकपा नेता जीतेंद्र कुमार, सीपीआईएम नेता मोती साव एवं भाकपा नेता सह अधिवक्ता रजनीश कुमार ने कही. इस दौरान जीतेंद्र कुमार ने कहा कि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के संरक्षण में हर विभाग में घोटाला है, जिसकी सीबीआई जांच करानी जरूरी है. वहीं भाकपा नेता रजनीश कुमार ने कहा कि स्थानीय विधायक सह उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार के संरक्षण में शिक्षा माफियाओं ने शिक्षा विभाग लखीसराय में विद्यालय विकास कोष और विद्यालय सुदृढ़ीकरण वित्तीय वर्ष 2022-2023/23-24 और 24-25 की योजनाओं में करोड़ों का घोटाला किया गया है. जिला शासन प्रशासन मामले की लीपापोती करने में लगा है. गबन से संबंधित संचिका को नष्ट और गायब किया जा रहा है. राजनीतिक दबाव में साक्ष्य को मिटाया जा रहा है. उन्होंने इसे लेकर कहा कि मामले में आधा दर्जन प्राचार्य का फर्जी हस्ताक्षर और विद्यालय का मुहर लगा कर भुगतान के लिए संवेदक और तकनीकी पदाधिकारी ने जाली विपत्र के सहारे संचिका तैयार किया गया. शिक्षा विभाग कार्यालय से लगभग 537 स्वीकृत-अनुमोदित योजनाओं की सूची, जिसमें हिमांशु के नाम से योजनाएं थीं, जिसे गायब करा दिया गया. उन्होंने हिमांशु को डिप्टी सीएम का रिश्तेदार बताते हुए कहा कि हिमांशु नाम की संचिका उपलब्ध कराने के लिए सहायक अभियंता-समग्र शिक्षा, कनीय तकनीकी प्रबंधक-समग्र शिक्षा और सहायक तकनीकी प्रबंधक को दिनांक 19/4/25 को नोटिस दिया. समग्र शिक्षा कार्यालय से अनुमोदित सूची बरामद हुई, लेकिन मूल संचिका गायब है. जिसका मुकदमा लखीसराय थाना कांड संख्या 184/25 के तहत दर्ज है. उन्होंने कहा कि फर्जी संचिका तैयार करने वालों के विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देश पर लखीसराय थाना कांड संख्या 192/25 और 193/25 दर्ज है, लेकिन ””””””””पिक एंड चूज”””””””” के आधार पर व्यक्ति विशेष पर मुकदमा नहीं किया. संचिका गायब कराने वाला हिमांशु, सरफराज, शंकर, एटीएस कोष आदि के विरुद्ध मुकदमा नहीं किया गया, चूंकि ये अधिकारी और विधायक के करीबी और रिश्तेदार हैं. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीष ने भी जिले में शिक्षा घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम श्री सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सरकार में हैं तो हिमांशु कौन है इसका पता लगायें और इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई करायें.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version