लखीसराय. राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता के समर्थन में इंडी गठबंधन की ओर से मंगलवार को शहर के केआरके मैदान में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने किया जबकि मंच संचालन राजद नेता किशोरी महतो कर रहे थे. कार्यक्रम में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव एवं वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को शामिल होना था, लेकिन तेजस्वी की तबीयत खराब रहने की वजह से नहीं पहुंच सके. उनके नहीं पहुंचने पर मुकेश सहनी द्वारा मोबाइल के माध्यम से उनके भाषण को जनता तक पहुंचाया गया. जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा कि इस चुनाव में इंडी गठबंधन चौंकाने वाला रिजल्ट देगा. केंद्र में उनकी गठबंधन की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ की फैक्ट्री हैं. उनकी कथनी और करनी भरोसेमंद नहीं है. उनकी भाषा गुमराह करने वाली है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में जनता ठगने का काम किया है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने 2014 में पीएम मोदी द्वारा किये गये वादे को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. देश में 76 लाख आईआईटियन, तीन करोड़ बी-टेक और एमटेक बेरोजगार हैं. नौकरी की तलाश में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में उन्हें 17 महीने डिप्टी सीएम बनने का मौका मिला तो पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिलायी. तीन लाख स्वास्थ्य विभाग में उन्होंने वेकेंसी निकालने के लिए फाइल पर साइन किया, लेकिन उनके (चाचा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलट गये. उन्होंने चाचा नीतीश जी को बूढ़ा करार देते हुए कहा कि पता नहीं वे किस मजबूरी में पलटी खा गये. अगर राजद के साथ होते तो बिहार में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी उन्हीं के हाथों दिलाते. उन्होंने जनसमूह से कहा कि वे लखीसराय आपके बीच आयेंगे. राजद के पक्ष हवा का रूख बताते हुए तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता को लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें