लखीसराय स्टेशन पर ऊपरी पैदल पुल, नये बिल्डिंग निर्माण कार्य की किया निरीक्षण
लखीसराय. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी बुधवार को पटना से विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए लखीसराय को दोपहर में पहुंचे. जहां डीआरएम ने लखीसराय स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत योजना के तहत नये निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा अधिकारियों से आपसी चर्चा करते कार्य की जानकारी ली गयी. लखीसराय स्टेशन के उत्तर एवं दक्षिण साइड में ऊपरी पैदल पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण के साथ बिल्डिंग निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया. डीआरएम ने साथ चल रहे दानापुर निर्माण कार्य विभाग के अभियंता से निर्माण कार्य के नक्शा पर भी चर्चा की. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. डीआरएम ने पूर्व के प्लेटफॉर्म संख्या एक का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पूर्व के प्लेटफॉर्म संख्या एक को तोड़कर विभिन्न विभागों का बिल्डिंग निर्माण कराने की बात कही. निरीक्षण के दौरान किऊल एसएम विकास चौरसिया, टीआई अविनाश कुमार, पार्सल विभाग के पी सुबंधु, आरपीएफ अधिकारी समेत दानापुर के अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. डीआरएम का स्पेशल ट्रेन किऊल से घूमकर लखीसराय पहुंची. जहां डीआरएम एंड टीम सवार होकर गयाजी रेलखंड की ओर कूच कर गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है