डॉ आंबेडकर एससी एसटी आवासीय विद्यालय में करायी गयी निबंध, कविता व पोस्टर प्रतियोगिता
बच्चों को ‘ना नशा करेंगे, ना नशा करने देंगे’ की शपथ
लखीसराय. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को डॉ आंबेडकर अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस मनाया गया. मौके पर विद्यालय के छात्राओं के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया एवं उपस्थित लोगों को नशा मुक्त से संबंधित शपथ दिलायी गयी. साथ ही छात्रों के लिए एक परामर्श सत्र का भी आयोजन किया गया. परामर्श सत्र जिला बाल संरक्षण इकाई के परामर्शी पंकज कुमार एवं अर्चना कुमारी द्वारा लिया गया.
——————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है