बेघर परिवारों को जमीन मुहैया कराने को लेकर एसडीएम ने की स्थलीय जांच

प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर पंचायत के बमुआरा गांव में बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला में भूमिहीन परिवारों का सर्वे का काम पूरा होने के उपरांत अभियान बसेरा-टू का कार्य किया जा रहा है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 26, 2025 6:20 PM
an image

प्रतापपुर पंचायत के बमुआरा गांव में 29 लोगों को आवास के लिए उपलब्ध करायी जायेगी जमीन हलसी. प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर पंचायत के बमुआरा गांव में बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला में भूमिहीन परिवारों का सर्वे का काम पूरा होने के उपरांत अभियान बसेरा-टू का कार्य किया जा रहा है. सरकार भूमिहीन परिवारों को नये सिरे से खोज रही है. कुछ ऐसे परिवार हैं, जिन्हें आवास के लिए जमीन नहीं रहने के कारण घर बनाने की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. हलसी प्रखंड में कुल 109 भूमिहीन लोगों को आवास हेतु जमीन उपलब्ध कराने को लेकर चिन्हित किया गया था. भूमिहीन परिवारों की सूची तैयार हो जाने के उपरांत तैयार डाटा बेस के अनुसार डीसीएसआर, हल्का कर्मचारियों एवं अंचलाधिकारी को उन्हें भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. जिसे लेकर गुरुवार को एसडीएम प्रभाकर कुमार, अंचलाधिकरी सुश्री अंजली, हल्का कर्मचारी सुरेश कुमार, अंचल अमीन प्रणव कुमार के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस संबंध में अंचलाधिकारी सुश्री अंजली ने बताया कि प्रतापपुर पंचायत के बमुआरा में 29 लोग के लिए भूमि का स्थलीय जांच किया गया है. वहीं बमुआरा मौजा के खाता संख्या 30 खेसरा संख्या 370 रकवा एक एकड तीन डिसमिल गैर मजरुआ प्रतिकदिम में 29 भूमिहीन लोगों को जमीन दिया जायेगा. बमुआरा निवासी बलकेश्वरी देवी, धर्मेंद्र मांझी, चुन्नी मांझी, अरुण मांझी, संजय कुमार, रामा मांझी, किशोर कुमार, शिव कुमार, बहादुर मांझी, नागेश्वर मांझी, डमरू मांझी, अमृत मांझी, बजरंगी, ब्रह्मदेव मांझी, राजेंद्र मांझी, रामदेव मांझी, जितेंद्र मांझी, शिताबी मांझी, बलराम मांझी, राजकुमार मांझी, अगनु मांझी, मोती मांझी, कृष्णा मांझी, धर्मदेव मांझी, मनोहर कुमार, गोपाल मांझी, सुरेंद्र मांझी, मिथुन मांझी एवं सकलदेव मांझी को जमीन उपलब्ध कराने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया है. बाकी बचे सभी भूमि को आवास विहीन को दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version