एसपी ने बैंक प्रबंधकों के साथ की बैठक कर सुरक्षा इंतजाम पर की चर्चा सुरक्षा के लिए प्रबंधकों से भी सहयोग करने की अपील, सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश लखीसराय. जिले के बैंकों की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अजय कुमार ने बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में बैंकों में सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा हुई तथा आरबीआई के गाइडलाइन के मुताबिक बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. एसपी ने कहा कि बैंक काउंटरों पर बेवजह घूमने वाले लोगों की जांच की जायेगी. बैंकों में अलार्म, सीसीटीवी कैमरा, गार्ड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर आवश्यक चर्चा हुई. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बैंकों का सहयोग बेहद जरूरी है. बैंक अधिकारी बैंकों में सुरक्षा मानकों की समय-समय पर जांच करायें, जहां कैश रखा जाता है, वहां सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रखें. एटीएम में सुरक्षा गार्ड के साथ अच्छी क्वालिटी का सेंसर भी लगा हो. बैंकों के अंदर और बाहर हाई रेजोल्यूशन के कैमरे लगे हो. जिसमें ज्यादा से ज्यादा दिनों तक की रिकॉर्डिंग हो तथा फुटेज साफ आ सके. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बैंकों की पर्याप्त सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब भी जरूरत पड़े, बैंक कर्मी संपर्क करें. उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर बैंक में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया. एसपी ने कहा कि बैंक के भीतर परिसर के साथ ही बाहर में भी सीसीटीवी कैमरा लगायें. यह काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने सिक्यूरिटी गार्ड की संख्या व जरुरत से संबंधित जानकारी भी ली. एसपी ने कहा कि बैंकों को जरुरत के मुताबिक सुरक्षा बल उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्होंने बैंक में पुलिस पदाधिकारियों के नंबर को लिख कर रखने को कहा. ताकि जरूरत पड़ने पर उन नंबरों के माध्यम से पुलिस से संपर्क स्थापित किया जा सके. एसपी ने एटीएम की सुरक्षा पर भी विस्तृत चर्चा की. मौके पर जिले के विभिन्न बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें