सूर्यगढ़ा में तीन जगहों पर खुला जीविका दीदी का सिलायी केंद्र
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए अब उनकी योग्यता और रूचि के अनुरूप सिलायी केंद्रों से भी जोड़ा जा रहा है
By DHIRAJ KUMAR | July 7, 2025 11:36 PM
लखीसराय.
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए अब उनकी योग्यता और रूचि के अनुरूप सिलायी केंद्रों से भी जोड़ा जा रहा है. ये महिलाएं जीविका से संबद्ध स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं हैं. इसके लिए जीविका से संबद्ध संकुल स्तरीय संघों के तत्वावधान में सिलायी केंद्र खोले जा रहे हैं. सोमवार को जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के सूर्यपूरा, बरियारपुर और महेशपुर में सिलायी केंद्र का शुभारंभ किया गया. यह केंद्र ज्ञान गंगा एवं सरल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित किये जायेंगे. इसी प्रकार सिलायी केंद्र को जिले के सभी प्रखंडों में खोले जायेंगे. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और उन्हें रोजगार के नये अवसर प्रदान करना है. इन सिलाई केंद्रों से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस की सिलाई होगी और मांग के अनुरूप आपूर्ति की जायेगी, बाद में अन्य विद्यालयों में भी ड्रेस की आपूर्ति की जायेगी. इन तीन सिलाई केंद्रों से सौ से अधिक जीविका दीदियों को रोजगार मिला है.
आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए ड्रेस सिलने की मिलेगी जिम्मेदारी
आंगनबाड़ी केंद्रों पर ड्रेस की आपूर्ति के लिए एक जुलायी 2025 को ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार एवं समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है. इस संबंध में प्रबंधक गैर कृषि निशिकांत पटेल ने बताया कि इन सिलायी इकाइयों के माध्यम से स्थानीय महिलाएं स्कूल ड्रेस और अन्य प्रकार के परिधानों की सिलायी करेंगी. इसके लिए इन्हें प्रशिक्षण, मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया का रहा है. बढ़ते क्रम में इन सिलायी केंद्रों को बाजार से जोड़ा जायेगा, जिससे जीविका दीदियों द्वारा निर्मित परिधानों को उचित कीमत मिल सके और वो आत्मनिर्भर भी बन सके. साथ ही निर्मित उत्पादों को अच्छी कीमत मिल सके. सिलाई केंद्रों से होने वाली आमदनी से जीविका दीदियों को जीविकोपार्जन का नया आयाम मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .