लखीसराय. शहर के कवैया थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान के समीप अचानक एक कांवरिया की बाजार में चलते-चलते गिरकर मौत हो गयी. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. कांवरिया के गिरने की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बड़ी दुर्गा स्थान के समीप पहुंचे तथा बेहोश होकर गिर पड़े कांवरिया को त्वरित कार्रवाई करते एक ई-रिक्शा पर लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. काफी समय तक मृत कांवरिया की पहचान नहीं हो सकी. बाद में उसके साथी के पहुंचने पर उसकी पहचान कांवरिया रोहतास जिले के तिलोत्ता थाना अंतर्गत कोडार गांव का कामदेव मिश्रा का 35 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र मिश्रा के रूप में की गयी. कांवरिया के साथी धर्मेंद्र कुमार तांती ने बताया कि सत्येंद्र उनके साथ निजी वाहन से सुल्तानगंज पहुंचा. जहां उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की बात कही. कुछ देर बाद उनकी तबीयत में सुधार हुई तो वह सब मिलकर सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर चले गये. देवघर पहुंचने के बाद रात्रि के कारण यह सब कतार में ही खड़े रहे. इस बीच सत्येंद्र ने जल को अपने साथी को देकर कहा कि वह वॉशरूम से लौट रहा है. तब तक मंदिर का पट खुल चुका था. इसके बाद वह सब मंदिर की ओर बढ़ने लगे लेकिन उसका कोई अता पता नहीं था. सत्येंद्र की खोज के लिए अलाउंस आदि भी करवाया गया, लेकिन यह नहीं मिला. उन्हें तीन बजे अपराह्न को सूचना मिली कि सत्येंद्र का शव लखीसराय सदर अस्पताल में रखा है. इस सूचना को पाने के बाद यह सब तुरंत देवघर से लखीसराय पहुंच गये हैं एवं उनके परिजनों को भी उनकी मौत की सूचना दे दी गयी है. इधर, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उनके परिजन का इंतजार किया जा रहा है. परिजन के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जायेगा. फिलहाल उनके मोबाइल में उनके दोस्त के नंबर होने के कारण उन्हें सूचना दी गयी थी. सभी साथी लखीसराय सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें