बंद होने कारण नहीं हो पाया स्पष्ट, दीवार पर चिपका है बिजली विभाग को नोटिस
कौशल विकास युवा केंद्र में अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अधर में लटका
प्रखंड के आसपास के क्षेत्र के बच्चों को जाना पड़ता है दूर
सदर प्रखंड के कौशल विकास युवा केंद्र का संचालन नहीं होने के कारण प्रखंड के इर्द-गिर्द क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को केंद्र कंप्यूटर के विभिन्न कोर्स करने के लिए आठ से 12 किलोमीटर दूर कवैया रोड जाना पड़ता है. सदर प्रखंड के गढ़ी विशनपुर, खगौर, सालौनाचक, रेहुआ, साबिकपुर, दामोदरपुर, बालगुदर के स्कूली बच्चे को कौशल विकास युवा केंद्र की शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यापीठ चौक से छह सात किलोमीटर दूर कवैया रोड स्टडी के लिए जाना पड़ता है. एक तरफ ई-रिक्शा भाड़ा प्रतिदिन 30 से 40 रुपये खर्च करना पड़ता है. वहीं दूरी होने के कारण थकावट भी बच्चे को हो जाती है.
सदर प्रखंड के केंद्र पर बिजली विभाग का भी है बकाया
बच्चे के कम नामांकन होने के कारण कौशल विकास युवा केंद्र, निदेशक पटना से ही बंद कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत बच्चे का नामांकन अनिवार्य है. इससे कम एडमिशन वाले केंद्र को बंद कर दिया जाता है.
शिखा राय, जिला नियोजन पदाधिकारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है