Bihar News: लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद का एक मामला सामने आया है, जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में पदस्थापित एक महिला जवान ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. नवीन शर्मा की पत्नी पीड़िता कुमकुम कुमारी वर्तमान में 20 बटालियन सीआरपीएफ में दीपू, नागालैंड में तैनात हैं. उन्होंने बड़हिया थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
आवेदन में पीड़िता ने बताया…
आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनका विवाह 06 मार्च 2022 को सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था. शादी उनके मौसा द्वारा करायी गयी थी, क्योंकि वे बचपन से ही अपनी मौसी के घर में रहकर पली-बढ़ी थीं. शादी के बाद वे अपने पति के साथ ड्यूटी पर रहती थीं, लेकिन फिर उन्हें एक ऐसी सच्चाई का सामना करना पड़ा जिसने उनके वैवाहिक जीवन की नींव हिला दी.
छुट्टी में पति ने रचाई दूसरी शादी, परिवार बना साजिश का हिस्सा
कुमकुम का आरोप है कि छुट्टियों के दौरान उसके पति नवीन शर्मा ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली. यह शादी खगड़िया जिला के गोगरी थाना अंतर्गत चांदपुर में उसने रचायी. पीड़िता जब यह जानकर अपने ससुराल पहुंची तो उसे घर के अंदर घुसने तक नहीं दिया गया. पीड़िता के अनुसार, सास-ससुर, ननद और देवर ने उन्हें घर में घुसने से रोकते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
ALSO READ: बिहार में एक और नक्सली धराया, वर्षों से फरार था बारूद और केन बम तैयार करने वाला मंटू सदा
पंचायती समझौते को ठुकराया, जमीन के लिए बना रहे दबाव
गंगासराय पंचायत के मुखिया की मौजूदगी में दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने की कोशिश भी की गयी, लेकिन ससुराल वालों ने साफ इनकार कर दिया. पीड़िता का कहना है कि वे लगातार जमीन उनके नाम करने का दबाव बना रहे हैं. इतना ही नहीं, ससुराल पक्ष यह तक कह रहा है कि अगर उन्होंने पति को और बेटी को नहीं छोड़ा, तो उनकी जान ले ली जायेगी. वहीं पीड़िता ने बताया कि उनकी एक छोटी बच्ची भी है, जिसे ससुराल वालों द्वारा नुकसान पहुंचाने की कई बार कोशिश की गयी है.
सुरक्षा को लेकर चिंतित पीड़िता
पीड़िता ने अपने आवेदन में जिक्र किया कि 27 मई 2025 को जब वह पुनः अपने ससुराल गयी तो फिर से मारपीट और गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया गया. अब वह अपने और अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर डरी हुई है. कुमकुम कुमारी ने बड़हिया थानाध्यक्ष से मांग की है कि उनके पति नवीन शर्मा समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाय, ताकि उन्हें और उनकी बेटी को न्याय मिल सके.
बोले थाना प्रभारी
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष के इलू उपाध्याय बताया है आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही महिला को न्याय दिलाया जायेगा.