लखीसराय में डबल मर्डर, श्राद्ध से लौट रहे मुखिया और वार्ड प्रतिनिधि को गोलियों से किया छलनी

Lakhisarai Double Murder: लखीसराय में एक ही रात दो जनप्रतिनिधियों की गोली मारकर हत्या से हड़कंप मच गया. मुखिया और वार्ड प्रतिनिधि श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने रास्ते में घेरकर हमला कर दिया. वारदात के बाद इलाके में मातम और दहशत फैल गई है.

By Anshuman Parashar | June 18, 2025 1:39 PM
feature

Lakhisarai Double Murder: बिहार के लखीसराय जिले की वलीपुर पंचायत सोमवार की रात गोलियों की आवाज़ से दहल उठी. पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर दिया. दोनों श्राद्ध से लौट रहे थे जब रास्ते में उनकी जान ले ली गई.

पीछे से घात लगाकर हमला, मुखिया को मारी गईं कई गोलियां

स्थानीय सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने पहले से ही घात लगाकर हमला किया. अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. मुखिया को कई गोलियां लगीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घायल वार्ड प्रतिनिधि को भी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

SP और SDPO पहुंचे मौके पर, परिजन गहरे सदमे में

घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय के SP और SDPO रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं. परिजन फिलहाल कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है और जांच की जा रही है.

Also Read: पटना में ट्रैफिक SP ने एक झटके में 19 महिला समेत 24 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

गांव में मातम, डर और गुस्से का माहौल

एक ही पंचायत के दो प्रतिनिधियों की हत्या ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. पंचायत में खामोशी और मातम पसरा हुआ है. कई ग्रामीण पूरी रात नहीं सो सके. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छापेमारी शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version