लखीसराय: कमरपुर हादसे की शिकार लड़की की मौत, सिरफिरे आशिक ने सिर में मारी थी गोली

कमरपुर हादसे की शिकार लड़की की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी. प्रेम-प्रसंग में सनकी युवक ने लड़की के सिर में गोली मारने के बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश की, जिसमें वह सफल नहीं रहा.

By Ashish Jha | February 21, 2024 9:15 AM
an image

बड़हिया (लखीसराय). कमरपुर हादसे की शिकार लड़की की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी. मंगलवार को सिरफिरे आशिक ने लड़की के सिर में गोली मार दी थी. बड़हिया के बीरूपुर थाना क्षेत्र स्थित कमरपुर गांव में हुई इस घटना के बाद मातम छाया हुआ है. प्रेम-प्रसंग में सनकी युवक ने लड़की के सिर में गोली मारने के बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश की, जिसमें वह सफल नहीं रहा. ग्रामीणों ने हथियार के साथ लड़के को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. वहीं लड़की को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार की उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

स्कूल जाने के दौरान मारी गोली

जानकारी के अनुसार करमपुर निवासी मुकेश महतो की बेटी नीलम कुमारी उच्च विद्यालय बीरूपुर जा रही थी. उसके सिरफिरे प्रेमी ने रास्ते में ही रोक कर उसके सिर में गोली मार दी. सिरफिरे प्रेमी की पहचान रामइकबाल महतो के पुत्र बंगाली कुमार उर्फ रहीश कुमार के रूप में की गयी है. लड़की को गोली मारने के बाद प्रेमी ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की, पर गोली नहीं चली. इसके बाद वह बिजली के एक खंभे पर चढ़ गया. करंट का झटका लगने से वह नीचे गिर गया. लोगों ने पकड़ कर उसे पुलिस को सौंप दिया.

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

करीब साल भर से लड़का और लड़की के बीच में प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. युवक उत्तर प्रदेश में एक कंपनी में काम करता है. वह सोमवार को ही अपने घर आया था. प्रेमी की इच्छा थी कि लड़की उसके साथ यूपी चले लेकिन प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं थी. इससे नाराज होकर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या करने की ठान ली और उसे गोली मार दी. लड़की को आनन-फानन में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत में उसे पहले पास के निजी अस्पताल लाया गया, फिर बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार बाद उसे तत्काल रेफर कर दिया गया है.

Also Read: बिहार के दो खनिज ब्लॉकों की नीलामी का रास्ता साफ

यूपी से लेकर आया था हथियार

पुलिस गिरफ्त में प्रेमी ने बताया कि कुछ महीने पूर्व उसने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भी भरा था. इसकी जानकारी लड़की की मां को हो गयी. उसने युवक को कड़ी चेतावनी दी थी. युवक ने बताया है कि वह यूपी से ही हथियार लेकर आया था. अपने किसी दोस्त की मदद से 7000 रुपये में हथियार और दो जिंदा कारतूस खरीदी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि आरोपित युवक हिरासत में है. युवती के परिजन द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अब तक युवती के परिजनों की ओर से कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version