Bihar News: लखीसराय में अधेड़ की हत्या, आधी रात को बथान पर पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

Bihar News: लखीसराय के सूर्यगढ़ा में एक अधेड़ की हत्या, कर दी गयी. आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आए अपराधियों ने आधी रात को बथान पर ही अधेड़ को मवेशी बांधने वाले खुंटे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 4, 2025 1:11 PM
an image

Bihar News: लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत में अपराधियों ने एक अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी. आधी रात को इस घटने को अंजाम दिया गया. करीब आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आधी रात को अपराधियों ने मौत के घाट उतारा

मिली जानकारी के अनुसार अमरपुर के लक्ष्मीपुर गांव अंतर्गत वार्ड नंबर 11 निवासी जमुना यादव के 57 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव उर्फ सुरो यादव की रात में गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक का भतीजा सह मंटू यादव के पुत्र प्रवीण कुमार के अनुसार रात्रि में बूंदा बांदी शुरु होने पर जब वह रात के एक बजे उठकर मवेशियों को देखने के लिए घर से निकला था तो उसकी नजर 7 से 8 लोगों पर पड़ी जो बथान से निकलकर भाग रहे थे. जिसके बाद वह बथान पर गया तो उसके चाचा लहूलुहान पड़े थे. घर जाकर उसने लोगों को जगाया. बताया कि उसके चाचा की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना उसने चौकीदार को दी.

ALSO READ: Bihar Weather Update: बिहार में इस दिन से चढ़ेगा पारा, फिर झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी

मवेशी को बांधने वाले खूंटा से पीट-पीटकर मार डाला

प्रवीण ने बताया कि मवेशी को बांधने वाले खूंटा से पीट पीट कर उसके चाचा की हत्या की गयी. बताया कि उसके चाचा बथान पर ही सोया करते थे. प्रवीण ने बताया घटना को अंजाम देकर भाग रहे लोगों में चार पांच लोगों को वह पहचानता है. उनलोगों के साथ जमीन का विवाद भी चल रहा है. वहीं रविवार की सुबह घटनास्थल पहुंच जानकारी लेने के बाद थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि हत्या भूमि विवाद को लेकर किये जाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि विगत दशहरा के समय भी विवाद हुआ था हालांकि उस वक्त मामला पुलिस के समक्ष नहीं पहुंचा था.

बोले थानेदार

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल टीम को सूचना दे दी गयी थी, जिसने घटनास्थल पहुंच कर जांच की. घटनास्थल पर खून लगे खूंटे को बरामद किया गया है. वहीं घटनास्थल पर अन्य जगह मौजूद खून का सैंपल भी संग्रह किया गया है. परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. जिसमें चार नामजद सहित 3-4 अन्य लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही गयी है. पुलिस शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version