Video: बिहार के लखीसराय में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, अंदर फंसे ड्राइवर को JCB की मदद से निकाला गया

Bihar Road Accident: बिहार के लखीसराय जिले में दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गयी. ट्रक के परखच्चे उड़ गए. ड्राइवर अंदर ही फंसा रहा. जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 28, 2025 8:03 AM
an image

Bihar Road Accident: लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र में दो ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिसमें दोनों चालक तथा एक उपचालक बुरी तरह घायल हो गया. थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग स्थित शर्मा पेट्रोल पंप के समीप यह हादसा हुआ है. ट्रक के इस तरह परखच्चे उड़े कि उसके मलवे में फंसे ड्राइवर को काफी जद्दोजहद के बाद निकाला जा सका.

ट्रक में ही फंसा रहा चालक, मशक्कत के बाद निकाला गया

भीषण टक्कर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे एक चालक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला. जिसके बाद सभी घायलों कोई इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में लखीसराय की ओर जा रहा ट्रक चालक ने बताया जमुई की ओर जा रहा ट्रक चालक अनियंत्रित हो सीधे सीधे टक्कर मार दिया.

ALSO READ: बिहार के कैमूर में एकसाथ उठी चार दोस्तों की अर्थी, सड़क हादसे में वंश का आखिरी चिराग भी बुझा

बोले थानेदार…

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया की गश्ती कर रहे पदाधिकारी गुंजन तोमर ने बताया कि शर्मा पंप के समीप दो ट्रक की भीषण टक्कर हो गयी है. जहां पहुंचकर चालक को अस्पताल भेजा गया, लेकिन बुरी तरह फंसे दूसरे चालक को जेसीबी की मदद से ट्रक काटकर सुरक्षित बाहर निकल गया और इलाज के लिए उसे भी सदर अस्पताल भेजा गया.

घायलों के नाम…

घायलों में बेगमपुर बेगूसराय निवासी अमित कुमार, पिंटू कुमार तथा सिकंदरा जमुई निवासी नीतीश कुमार शामिल है.दोनों दुर्घटना ग्रस्त ट्रकों को हटाकर मार्ग पर आवागमन बहाल कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version