लखीसराय में तारामंडल निर्माण के लिए जमीन होगी चिन्हित

लखीसराय में तारामंडल निर्माण के लिए जमीन होगी चिन्हित

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 19, 2025 10:05 PM
feature

लखीसराय. जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नगर परिषद लखीसराय, बड़हिया, सूर्यगढ़ा सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग एवं खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. विद्युत विभाग को बढ़े हुए बिजली बिलों से संबंधित जन शिकायतों का त्वरित निपटारा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि आम जनता को बिजली बिलों से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाय. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को सभी मरम्मती योग्य चापाकलों की तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया गया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. यह कदम विशेष रूप से ग्रामीण समुदायों के लिए महत्वपूर्ण है, जहां चापाकल जलापूर्ति का प्रमुख साधन हैं. भवन निर्माण विभाग को लखीसराय में तारामंडल (प्लैनेटेरियम) के निर्माण के लिए उपर्युक्त जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. यह परियोजना न केवल जिले के शैक्षणिक और वैज्ञानिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यटन को भी प्रोत्साहन देगी. इसके अतिरिक्त, बालिका विद्यापीठ सड़क के चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया, ताकि यातायात सुगम हो और क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो. उप मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता बनाये रखने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विभागों में योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लायें और नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करें. वहीं बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि विगत 16 जुलाई को केंद्रीय पंचायत राज मंत्री सह मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद एवं सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री द्वारा किये गये शिलान्यास, कार्यारंभ एवं उद्घाटन के पथों/पुलों का शिलापट्ट सभी पथों में अधिष्ठापित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं बैठक के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र ने आश्वासन दिया कि सभी निर्देशों का पालन किया जायेगा और विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. बैठक में डीएम मिथिलेश मिश्र, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्राची कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बड़हिया रवि कुमार आर्य, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल लखीसराय सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version